नए नए हिंदू बने राहुल से बेहतर हैं सोनिया , उल्टा-सीधा बयान देकर नहीं बनती हंसी का पात्र- VHP: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुत्व को लेकर दिए बयान पर सामने आया विश्व हिन्दू परिषद का बड़ा बयान, विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने सोनिया गांधी को बताया राहुल गांधी से बेहतर, कहा- ‘राहुल गांधी से बेहतर तो हैं सोनिया गांधी, जो चुप रहती हैं, वो कुछ उल्टा सीधा बोलकर नहीं बनती मज़ाक का पात्र, राहुल गांधी को अगर हिन्दू और हिंदुत्व को जानना है तो जाएं काशी और केदारनाथ और साधना जिससे उन्हें होगी ज्ञान की प्राप्ति, लेकिन इसमें नहीं है इनका दोष, दोष तो है इनके भाषण लिखने वालों का, नेहरू परिवार का हिन्दू विरोध देखा है सबने, राहुल गांधी बने हैं नए नए हिन्दू, इसलिये दिखाते हैं जनेऊ बाहर, लगाते हैं ऊंची बांग, लेकिन उससे आपको नहीं होगा हिन्दू और हिंदुत्व का ज्ञान’