सिब्बल ने फिर कांग्रेस को दिखाया आईना, कहा- अध्यक्ष न होना दुर्भाग्य, क्यों गए सिंधिया, सुष्मिता: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में फिर घमासान तेज, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आलाकमान उठाए सवाल, सिब्बल ने कहा- ‘दुर्भाग्य से कांग्रेस के पास नहीं है कोई अध्यक्ष, अध्यक्ष नहीं तो कौन ले रहा है फैसले, एकाधिकार नहीं होना चाहिए संवाद, जल्द बुलाई जाए cwc की बैठक, cwc में चर्चा हो की पार्टी में ये हालात क्यों बने, सोचना होगा कांग्रेस कैसे आगे बढ़े, पंजाब के हालात से पाकिस्तान को फायदा, हमारी वजह से नहीं हुआ पंजाब में पार्टी का ये हाल, हम पार्टी के खिलाफ नहीं, हम कांग्रेस को कमजोर होते हुए नहीं देख सकते, हर कांग्रेसी सोचे कैसे किया जा सकता है पार्टी को मजबूत’, राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सिब्बल ने कहा- ‘जो लोग इनके साथ थे पार्टी छोड़ कर चले गए, सीमावर्ती राज्य में अस्थिरता ठीक नहीं’, कैप्टन के समर्थन में उतरे कपिल सिब्बल, कहा- ‘कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैं, क्यों गए सिंधिया और सुष्मिता देव, यह सोचने की जरूरत’, G-23 के कर्ताधर्ता माने जाने वाले सिब्बल ने आलाकमान पर फिर उठाए सवाल, सिब्बल ने कहा- ‘विपक्ष मजबूत जब ही होगा जब कांग्रेस होगी मजबूत’

सिब्बल ने फिर कांग्रेस को दिखाया आईना
सिब्बल ने फिर कांग्रेस को दिखाया आईना

Leave a Reply