BJP से निष्कासित धौलपुर विधायक शोभारानी ने की सीएम गहलोत से मुलाकात, होंगी कांग्रेस में शामिल!: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बीजेपी से निष्कासित धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मुलाकात, इस मुलाकात के दौरान शोभारानी ने सीएम गहलोत को धौलपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के बारे में कराया अवगत एवं धौलपुर के विकास कार्यों को लेकर की विस्तृत चर्चा, मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में शुरू हुई चर्चा, क्या जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगी शोभारानी? इससे पहले भी समाज के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शोभारानी कुशवाहा ने सीएम गहलोत की तारीफ में पढ़े थे कसीदे, इसके बाद से ही कुशवाहा के कांग्रेस में शामिल होने की लगाई जा रही हैं अटकलें, हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने के चलते बीजेपी ने कुशवाहा को पार्टी से कर दिया था निष्कासित, शोभारानी ने बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी की जगह कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में डाल दिया था अपना मत