शिवपाल के पहले दांव से ही मची सपा में खलबली, आजम ने किया अखिलेश के विधायक दूत से मिलने से मना: यूपी चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी में मचा सियासी तूफान, चाचा भतीजे के बीच जारी सियासी अदावत में इस बार शिवपाल पड़ रहे भारी, शिवपाल यादव की आजम खान से मुलाकात के बाद संभावित डेमेज को कंट्रोल करने अखिलेश ने चला दांव, अखिलेश का दूत बनकर विधायक रविदास मेहरोत्रा के साथ सपा का डेलिगेशन आजम से मिलने पहुंचे सीतापुर जेल, एक घन्टे तक सपा का डेलिगेशन वेटिंग रूम में करता रहा इंतजार, लेकिन बार बार आग्रह करने के बाद भी आजम नहीं हुए मिलने को तैयार,
स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर आजम ने किया मिलने से इनकार, जबकि अभी दो दिन पहले ही अखिलेश से नाराज शिवपाल यादव ने की थी आजम खान से मुलाकात, यही नहीं इस बार आर-पार के मूड में उतरे शिवपाल यादव में पहली बार किया मुलायम सिंह ओट सीधा वार, ऐसे में शिवपाल के इस पहले ही दांव से मची सपा में बेचैनी
RELATED ARTICLES