एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग की कार्यवाही पर रोक लगाने की लगाई गुहार: शिवसेना में पार्टी पर हक़ की लड़ाई एक बार फिर से पहुंची सुप्रीम कोर्ट, उद्धव ठाकरे के गुट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर की चुनाव आयोग की कार्रवाई पर रोक की मांग, इससे पहले चुनाव आयोग के समक्ष एकनाथ शिंदे गुट ने दावा ठोका कि उनका ग्रुप ही है असली शिवसेना, इस पर दोनों पक्षों से अपने-अपने समर्थन में दावों को पेश करने को कहा था चुनाव आयोग ने, 8 अगस्त तक दोनों समूह से दावे और आपत्तियां मांगी थीं आयोग ने, उद्धव कैंप की तरफ से आज पेश की गई अर्जी में कहा है कि यह मामला अभी अदालत में है लंबित, इसलिए चुनाव आयोग इस मामले पर अभी नहीं बढ़ सकता है आगे, दोनों दलों ने एक दूसरे के विधायकों समेत अन्य मामलों को लेकर शीर्ष न्यायलय में याचिकाएं की हैं दायर, शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा कि पार्टी में पिछले विद्रोहों के विपरीत, इस बार बगावत का उद्देश्य है शिवसेना को खत्म करना

img 20220725 123020
img 20220725 123020

Leave a Reply