पवार होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति प्रत्याशी! महाराष्ट्र में ममता बनर्जी ने की NCP प्रमुख से मुलाकात: आगामी 15 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर, चुनाव को देखते हुए विपक्ष होने लगा एकजुट, इसी कड़ी में महाराष्ट्र में हुई एक बड़ी और अहम् बैठक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट चली इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुई चर्चा, सूत्रों के अनुसार शरद पवार होंगे विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति प्रत्याशी, पवार के नाम पर पूरा विपक्ष हो सकता है एकजुट, हालांकि NCP प्रमुख ने इस लेकर नहीं की है अब तक हां, वहीं कांग्रेस पार्टी भी शरद पवार के नाम पर है राजी, आगामी राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त रणनीति तैयार करने के मकसद से बनर्जी ने 15 जून को बुलाई है विपक्ष की बैठक, जिसमें करीब करीब सभी विपक्षी दलों के नेताओं से शामिल होने का किया गया है आग्रह, कांग्रेस की तरफ से इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला हो सकते हैं शामिल

पवार होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति प्रत्याशी!
पवार होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति प्रत्याशी!

Leave a Reply