राजसमंद में बोले शांति धारीवाल- किरण की नहीं थी विकास में दिलचस्पी, बेटी दीप्ति ने किया पलटवार: राजसमंद विकास संवाद कार्यक्रम में दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी का नाम लेकर बोले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल- उन्हें विकास कार्यों में बिल्कुल नहीं थी रुचि, मैंने खुद कई बार कहा कि मुझे राजसमंद के लिए बताइए कोई काम, वह कहती थीं, मैं लेकर चलूंगी आपको, मुझे ऐसा लगा नहीं कि जिस प्रतिभा की वह महिला थीं, जिस लगन से काम करना चाहिए था, वैसा न्याय उन्होंने राजसमंद से किया,नउनकी प्राथमिकताएं ही दूसरी थीं, मैं पूछता बताओ क्या काम करना है और वो टाल देती थीं, तब मैंने पूछना ही बंद कर दिया और कहा कि आपकी रुचि विकास में है ही नहीं,’ इस पर दिवंगत विधायक की पुत्री दीप्ति माहेश्वरी ने कहा- उपचुनाव में हार के भय से कांग्रेस में है हताशा, चरित्र हनन और मर्यादाहीनता की राजनीति करना बन चुकी है कांग्रेस की पहचान, कांग्रेस नेताओं ने दिवंगत विधायक का नहीं बल्कि राजसमंद की जनता का किया है अपमान, उपचुनाव में जनता ब्याज सहित चुकाएगी हिसाब