राजस्थान में लोकसभा चुनाव का मतदान शुरुआती दो चरणों में हो चुका है सम्पन्न, लोकसभा चुनाव के आगामी चरणों में राजस्थान के पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब एवं दिल्ली में होगा मतदान, जिसमें राजस्थान के 170 से अधिक वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार अभियान की संभालेंगे कमान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि हरियाणा, पंजाब एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आग्रह पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश के 170 से अधिक वरिष्ठ कांग्रेसजनों जिनमें राजस्थान के विधायक, विधायक प्रत्याशी, निगम/बोर्डों के पूर्व चैयरमेन चुनाव प्रचार अभियान में होंगे शामिल, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग राज्यों में जिम्मेदारी की गई है प्रदान, जिसकी सूची पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को की जा चुकी है प्रेषित, इन सभी को निर्देश प्रदान किए गए है कि आगामी तीन दिन में आवंटित लोकसभा चुनाव क्षेत्र में पहुंचकर संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान