लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में कर रहे हैं ताबड़तोड़ सभाएं, इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुकाबले की बहुत अधिक चुनावी सभाएं, चुनाव की घोषणा के बाद से आठ मई तक पीएम मोदी कर चुके हैं 103 सभाएं, इनमें से मार्च में 9, अप्रैल में 68 और मई में 26 सभाएं, इसके साथ ही कर चुके हैं 21 रोड शो भी, वहीं राहुल गांधी ने 18 मार्च से 8 मई तक 39 जनसभाओं को किया है संबोधित, इनमें से मार्च में एक, अप्रैल में 29 और मई में 10 सभाएं हैं शामिल