rtr
rtr

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ली चुरू लोकसभा सीट पर हार की जिम्मेदारी, राठौड़ ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- चुरू में नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए सेवा कार्य में जुटेंगे, वंचित लोगों की सेवा के लिए कार्यकर्ता के रूप में करता रहूंगा काम, पूर्व नेता प्रतिपक्ष के तौर पर हार की ले रहा हूं पूर्ण जिम्मेदारी, टिकट देना नहीं देना है संसदीय बोर्ड का फैसला, ऐसे में ये है हम सबकी सामूहिक जीत और सामूहिक हार, मैंने हमेशा की है 36 कौम को साथ लेकर चलने की राजनीति, कल तक जो थे पार्टी के साथ, आज वो बिगाड़ रहे है सामाजिक वातावरण को, इस हार की नैतिक रूप से जिम्मेदारी मैं लेता हूं अपने ऊपर, विधायक हरलाल सहारण, देवेंद्र झाझड़िया के नेतृत्व में चूरू लोकसभा का करेंगे विकास, जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की करते थे प्रशंसा, आज वे ही विपक्षी पार्टी में बैठकर कर रहे हैं विरोध की राजनीति, चूरू में विधायक भाजपा का फिर भी हम रहे लोकसभा में पीछे, इस पूरी चूक का अगर है कोई दोषी, तो सामने खड़ा 6 फीट 2 इंच का यह इंसान, राहुल कस्वां जिस डाल पर बैठे उसी डाल को उन्होंने काटा, मुझे तो इतना बता दो मोदी की किन नीतियों से खफा होकर कांग्रेस में हुए शामिल, पार्टी का भविष्य है उज्ज्वल, पार्टी की अगुवाई में कार्यकर्ता कर रहे हैं काम, हम कर रहे थे इंसानियत के नाते राजनीति, लेकिन हम हार गए, भाजपा कार्यकर्ता हार से नहीं डगमगाता, वहीं देवी सिंह भाटी को लेकर कहा- दूसरों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना है गलत,

Leave a Reply