राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भारतीय आदिवासी पार्टी के नेताओं के खुद को हिंदू नहीं मानने पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिया बड़ा बयान, दिलावर के बयान के बाद अब सांसद राजकुमार रोत और मंत्री हो गए आमने-सामने, कुछ दिन पहले बांसवाड़ा-डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत ने एक बयान दिया था कि मैं नहीं हूं हिंदू और आदिवासी का धर्म नहीं है हिंदू, इस बयान पर मदन दिलावर ने बिना नाम लिए कहा- जो आदिवासी नेता खुद को नहीं मानते हिंदू, उनके DNA चेक करवा लेंगे कि वो अपने बाप की औलाद हैं या नहीं, वहीं अब दिलावर के इस बयान पर सांसद राजकुमार रोत ने किया जोरदार पलटवार, रोत ने कहा- बांसवाड़ा लोकसभा सीट के साथ ही पूरे राजस्थान में बुरी तरह से हारने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री महोदय का बिगड़ चुका है मानसिक संतुलन, रही बात DNA की तो वक्त आने पर बता देगी राजस्थान की जनता, किसका DNA चेक करने की है जरूरत