राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने देवी सिंह भाटी के आरोपों पर किया पलटवार, कुछ दिन पहले देवीसिंह भाटी ने बीजेपी के लोकसभा चुनाव में कमजोर प्रदर्शन पर राजेंद्र राठौड़ पर फोड़ा था हार का ठीकरा, भाटी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह राजेंद्र राठौड़ ने किया, जिस तरह टिकट काटे, सबसे घातक जो रहा चूरू की टिकट कटी, चूरू में राहुल कस्वा जिसकी कार्य शैली और जनसंपर्क था बहुत अच्छा, उसकी टिकट कटने से पूरे राजस्थान में भाजपा के जाट समर्थक हुए दूर, जिस प्रकार का वातावरण बना, लोगों ने जगह-जगह किया विद्रोह, उससे हुआ बहुत बड़ा नुकसान, पार्टी को पहुंची है इससे बहुत बड़ी क्षति, वहीं इन आरोपों पर अब राजेंद्र राठौड़ ने किया पलटवार, राठौड़ ने कहा- देवीसिंह भाटी के किसी भी आरोप का जवाब देना में नहीं समझता उचित, उनकी फितरत में है कई बार-कई बातें अचानक करना, कहीं पर निगाहें-कहीं पर निशाना, उनकी कार्यशैली का है हिस्सा