राजस्थान में इन दिनों हो रही ईडी की कार्रवाई और मुख्यमंत्री गहलोत के मिशन 2030 पर बोले सतीश पूनियां, पत्रकारों से बातचीत में कहा- ईडी तो अपनी कार्रवाई करेगी ही करेगी, इस तरह के लोग जिन्होंने नौजवानों के सपने और अरमान तोड़े, सरकार ने बेशक कठोर कानून बनाया, लेकिन उसके बाद भी लगातार पेपरलीक के सिलसिले चलते रहे, राजस्थान की सरकार को तय करना है जिन्होंने युवाओं के अरमान तोड़े, उन पर किस तरह सख्ती से कार्रवाई करें, ईडी अपना काम करेगी, लेकिन राजस्थान की सरकार को भी अपना युग धर्म निभाना चाहिए, वहीं मुख्यमंत्री गहलोत के मिशन 2030 पर कहा- राजस्थान की जनता ने बीते 5 वर्षों में जो भुगता है, किसानों की कर्जा माफी, पेपरलीक, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के नाम पर, यह है दुर्भाग्य राजस्थान का, यहां की सरकार जो सियासत करती है, लेकिन जनता को जो भुगतना पड़ा, किसानों को आत्महत्या करनी पड़ी, नौजवान अवसाद में चले गए, सरकारी दफ्तरों में सोने के बिस्किट नगदी मिल जाए, यह शर्मनाक है, ईश्वर ना करें कि 2030 तक इस तरह के विचार के लोग राज करेंगे तो राजस्थान का क्या होगा, ईश्वर हमारी मदद करेगा और कांग्रेस की होगी विदाई