सत पॉल शर्मा की जीवनी (Sat Paul Sharma Biography in Hindi)
Sat Paul Sharma Latest News – सत पॉल शर्मा भारतीय जनता पार्टी, जम्मू और कश्मीर के अध्यक्ष है. पेशे से चार्टेड अकॉउंटेड रहे सत पाल शर्मा राज्य में पहले भी अध्यक्ष रह चुके है. भाजपा के सहयोग से जब राज्य में महबूबा की सरकार बनी थी तब वे कुछ दिनों के लिए मंत्री भी रह चुके है. इस लेख में हम आपको भारतीय जनता पार्टी, जम्मू और कश्मीर के अध्यक्ष सत पॉल शर्मा राय की जीवनी (Sat Paul Sharma Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
सत पॉल शर्मा का जन्म और परिवार (Sat Paul Sharma Birth & Family)
64 बर्षीय सत पॉल शर्मा का जन्म जम्मू और कश्मीर के जम्मू में हुआ था. उनके पिता ज्ञान चंद शर्मा हैं. सत पॉल शर्मा हिन्दू है और वे डोगरा ब्राह्मण जाति से आते है. सत पॉल शर्मा पर 0 आपराधिक मामला है.
सत पॉल शर्मा की शिक्षा (Sat Paul Sharma Birth Education)
सत पॉल शर्मा ने 1981 में जम्मू विश्वविद्यालय से संबद्ध जीजीएम साइंस कॉलेज से बी.एससी. की पढ़ाई की और फिर 1986 में भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान, नई दिल्ली से फेलो चार्टर्ड एकाउंटेंट किया.
सत पॉल शर्मा का राजनीतिक करियर (Sat Paul Sharma Political Career)
कभी चार्टेड अकॉउंटेड के प्रोफेशन में रहे सत पॉल शर्मा जम्मू कश्मीर बीजेपी के वरिष्ठ नेता माने जाते है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में चुनाव से पहले सत पॉल शर्मा को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और राज्य में चुनाव के उपरांत उन्हें राज्य में पार्टी अध्यक्ष बना दिया गया. भाजपा महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के बाद उन्हें यह पद दिया गया. हालांकि पार्टी ने उन्हें घाटी में 370 धारा हटने के बाद हुए विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया था पर उसके बदले उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष अवश्य नियुक्त किया गया था.
सत पॉल शर्मा केंद्रीय नेतृत्व के भी निकटतम माने जाते है. अब उन्हें राज्य में पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें रविंदर रैना के स्थान पर नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. हालांकि रविंदर रैना के नेतृत्व में पार्टी को इस बार प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक सीटें मिली है. 90 सदस्ययी विधानसभा सीटों वाले सदन में भारतीय जनता पार्टी इस बार 29 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जो राज्य में पार्टी की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. हालांकि तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना की राज्य की नौसेरा विधासभा सीट से हार मिली. उन्हें नेशनल कोंग्रेस के सुरेंद्र कुमार चौधरी ने पराजित किया. इसी के बाद पूर्व अध्यक्ष रविंदर रैना को जहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान मिला है तो वही उनके स्थान पर चार्टेड अकॉउंट से नेता बने सत पॉल शर्मा को जम्मू कश्मीर बीजेपी का कमान सौपा गया.
सत पॉल शर्मा राजनीति में डेढ़ दशक से है. वे ब्राह्मण जाति से आते है. घाटी में नब्बे के दशक में लाखो हिन्दुओ को जिसमें ज्यादातर ब्राह्मण थे, प्रताड़ित किया गया था. अब इसी के बाद भाजपा ने राज्य में ब्राह्मण को पार्टी का मुखिया बनाकर जनता में संदेश दिया है कि पार्टी उनके साथ खड़ी है.
सत पॉल शर्मा मुख्यरूप से एक सीए के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि वे बाद में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए. पहली बार वे 2014 में राज्य के जम्मू पश्चिम विधानसभा सीट से चुने गए थे. उस समय वे तत्कालीन भाजपा – पीडीपी गठबंधन वाली राज्य की महबूबा सरकार में 50 दिनों के लिए जम्मू और कश्मीर के आवास और विकास के कैबिनेट मंत्री रह चुके है.
इसके अलावे सत पॉल शर्मा 2015 से लेकर 12 मई 2018 तक जम्मू कश्मीर में भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके है. अब एक बार उन्हें दोबारा से राज्य में यह बड़ी जिम्मेदारी भाजपा की ओर से दी गई है. उन्हें 3 नवंबर, 2024 को भारतीय जनता पार्टी, जम्मू और कश्मीर इकाई का अध्यक्ष चुन लिया गया.
वर्तमान में, सत पॉल शर्मा भारतीय जनता पार्टी, जम्मू और कश्मीर के अध्यक्ष है.
सत पॉल शर्मा की संपत्ति (Sat Paul Sharma Property)
2014 के विधानसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार सत पॉल शर्मा की कुल संपत्ति 1.86 करोड़ रूपये था जबकि उनपर 7 लाख रूपये का कर्ज भी था.
इस लेख में हमने आपको भारतीय जनता पार्टी, जम्मू और कश्मीर के अध्यक्ष सत पॉल शर्मा की जीवनी (Sat Paul Sharma Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.



























