‘शहीदों की शहादत को सचिन पायलट का सलाम’ – भारतीय सेना के नायब सूबेदार राजविंदर सिंह की शहादत को पायलट ने किया सलाम, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा मे पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद हुए हैं नायब सूबेदार राजविंदर सिंह, वहीं यूपी-मुजफ्फरनगर के वीर सपूत प्रशांत शर्मा व जम्मू-कश्मीर पुलिस के ASI बाबू राम की शहादत को भी पायलट ने किया नमन, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए भारत माता के दोनों सपूत, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों मे स्थान देने एवं परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की, पायलट ने कहा- ‘राष्ट्र आपके इस सर्वोच्च बलिदान का सदैव ऋणि रहेगा’

913216 Sachin Pilot
913216 Sachin Pilot
Google search engine