सचिन पायलट ने लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र, अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में पानी की समस्या से जूझ रहे किसानों की परेशानी से मुख्यमंत्री को करवाया अवगत, कहा- ‘समय समय पर किसान प्रतिनिधि मंडलों द्वारा टोंक जिले में सिंचाई की समस्या का शीघ्र निवारण करवाने के मांग रखी गई है, चूंकि इस साल टोंक जिले में हुई है औसतन से भी कम वर्षा, जिससे किसानों को करना पड़ रहा है समस्या का सामना, अतः किसानों की मांग को रखते हुए दृष्टिगत, बीसलपुर बांध से सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाने का कष्ट करें,’ गत 19 अक्टूबर को लिखा गया है पत्र

Img 20201021 195134
Img 20201021 195134
Google search engine