अंसारी और सोनिया गांधी पर बीजेपी नेता की टिप्पणी पर भड़के पायलट- नफरत और द्वेष से ग्रसित हैं भाजपा नेता: पाकिस्तानी पत्रकार के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यकाल में 5 बार भारत आने और यहां से महत्वपूर्ण जानकारी जुटाकर ISI को देने वाले बयान पर गरमाई देश की सियासत, इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने हामिद अंसारी और कांग्रेस पर उठाए सवाल, भाटिया ने कहा- भारत की जनता आपको इतना सम्मान दे रही है और आप देश से कर रहे हैं विश्वासघात, क्या यह नहीं है देशद्रोह? सोनिया गांधी, राहुल गांधी और हामिद अंसारी को इस पर देनी चाहिए सफाई, अगर हामिद अंसारी के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी, सत्तारूढ़ दल द्वारा उठाए गए सवालों पर रहते हैं चुप, तो यह होगा ‘‘इन पापों’’ को स्वीकार करने के समान,’ भाटिया के बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए सचिन पायलट ने कहा- भाजपा के नेता नफरत व द्वेष से इतने ग्रसित हैं कि बोलने से पहले व्यक्ति के मान–सम्मान व प्रतिष्ठा का नहीं करते ख्याल, भाजपा प्रवक्ता की पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जी व सोनिया गांधी जी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी है निंदनीय
RELATED ARTICLES