सब्यसाची दत्ता की हुई घरवापसी, ममता बनर्जी की तारीफ में पढ़े कसीदे- जो भी हूं वो दीदी की वजह से: पश्चिम बंगाल में भाजपा को लगा एक और झटका, विधाननगर के पूर्व मेयर सब्यसाची दत्ता ने छोड़ा बीजेपी का दामन, गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद सब्यसाची दत्ता हुए TMC में शामिल, कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम में मंत्री फिरहाद हाकिम और पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में दत्ता हुए टीएमसी में शामिल, तृणमूल में शामिल होने के बाद सब्यसाची दत्ता ने ममता बनर्जी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- ‘मैं जो भी हूं या मुझे जो भी मिला है, यह सब ममता बनर्जी की वजह से है, समझने में कुछ समस्याएं थीं जिसके चलते मैंने छोड़ी थी टीएमसी’
RELATED ARTICLES