राजस्थान की राजनीति में ऑडियो के बाद वीडियो पर बवाल, BJP ने की स्पीकर सीपी जोशी के इस्तीफे की मांग, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी और सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के बीच बातचीत का वीडियो वायरल, वीडियो में जोशी कह रहे हैं कि अभी हालात मुश्किल, अगर 30 आदमी निकल जाते तो वो सरकार गिरा देते, पूनियां ने लगाया आरोप— संविधान के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष को रहना चाहिए निष्पक्ष, वे किसी सामान्य व्यक्ति से नहीं बल्कि मुख्यमंत्री के बेटे से कर रहे हैं बात, सीपी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे जूनियर गहलोत, उसी समय है वीडियो, इससे पहले वायरल हुआ था कथित तौर पर गजेंद्र सिंह का ऑडियो

Cp Joshi And Vaibhav Gehlot (file Photo)
Cp Joshi And Vaibhav Gehlot (file Photo)
Google search engine