संघ प्रमुख मोहन भागवत सितंबर में आ रहे राजस्थान, दो चरण में करेंगे चित्तौड़-जोधपुर प्रांत प्रवास: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सितंबर में आ रहे हैं राजस्थान प्रवास पर, भागवत प्रथम चरण में 17 से 20 सितम्बर चार दिन के लिए चित्तौड़ प्रांत और द्वितीय चरण में रहेंगे 24 से 26 जोधपुर प्रान्त के प्रवास पर, क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया- ‘भागवत तीन दिन उदयपुर और एक दिन रहेंगे भीलवाड़ा में, उदयपुर में संघ के संगठन और जागरण श्रेणी के दायित्ववान कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक, प्रवास के अर्न्तगत तीनों दिन नहीं है कोई सार्वजनिक कार्यक्रम, प्रवास के अर्न्तगत कोरोना प्रोटोकॉल की प्रशासकीय गाइडलाइन का किया जाएगा पालन, 17, 18 और 19 सितंबर को भागवत उदयपुर में रहकर संघ कार्यकर्ताओं के साथ संघ कार्य, सेवा कार्य, गतिविधियों और संभावित तीसरी लहर से बचाव के प्रशिक्षण आदि की करेंगे चर्चा, वहीं एक दिन का कार्यक्रम भीलवाड़ा में भी रहेगा, जहां तेरापंथ के आचार्य महाश्रमण से करेंगे संवाद

मोहन भागवत सितम्बर में आ रहे राजस्थान
मोहन भागवत सितम्बर में आ रहे राजस्थान

Leave a Reply