Politalks.News/Rajasthan. पंचायत चुनाव के रण में पूरी ताकत झौंक रहे RLP संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज जनसुनवाई की. सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को नागौर स्थित अपने आवास पर नियमित जन सुनवाई की. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन अपनी समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे. राजस्थान के वीभिन्न जिलों में पंचायती राज चुनावों में पार्टी के प्रचार के कार्यक्रम से लौट कर आए सांसद बेनीवाल ने लोगों की समस्याओं को सुना. साथ ही उनकी समस्याओं को निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब
RLP संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास पर हुई इस जनसुनवाई के दौरान प्रदेशभर से कार्यकर्ता और आमजन पहुंचे. बेनीवाल के आवास पर आए सभी लोगों से बेनीवाल ने मुलाकात की. जनसुनवाई में पहुंचे लोगों ने सांसद को अपनी समस्याएं बताई. सांसद बेनीवाल ने अधिकारियों को फोन कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए.
खरनाल जा रहे पैदल संघों से की मुलाकात
सांसद बेनीवाल की जनसुनवाई में कई पैदल संघ के लोग भी पहुंचे. चूरू जिले के मूंदड़ा और नागौर जिले के नवरंगपुरा गांव से खरनाल तेजाजी के धोक लगाने जा रहे पैदल संघों ने हनुमान बेनीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. सांसद बेनीवाल ने भी सभी से मुलाकात की
यह भी पढ़ें- जुबानी जंग: दिव्या बोलीं- बोतल को डाल दो कुंए में, बेनीवाल का पलटवार- भंवरी को फेंका था ना, भूल गए
पंचायत चुनाव की वोटिंग का लिया फीडबैक
इधर लगातार पंचायत चुनाव प्रचार के दौरों के बाद आज नागौर में सांसद बेनीवाल ने जनसुनवाई तो की ही साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर 6 जिलों के RLP पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से फोन पर अपडेट लिया. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हुआ है इसको लेकर भी बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया.