आंदोलन में शहीद होने वाले किसान परिवार को ₹2 लाख अभी और सरकार बनने पर सरकारी नौकरी: हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने की बड़ी घोषणा, कांग्रेस की सरकार बनने पर आंदोलन में शहीद होने वाले किसानों के परिवार को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी की घोषणा, हुडा ने कहा- ‘हरियाणा सरकार आंदोलन में बलिदान देने वाले किसानों के परिवारों को दे आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी, क्योंकि किसानों की शहादत के लिए सरकार का अड़ियल रवैया और संवेदनहीनता है ज़िम्मेदार, अगर मौजूदा सरकार नहीं करती है ऐसा, तो भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर हम इस काम को करेंगे पूरा,’ इसके साथ ही हरियाणा कांग्रेस के विधायकों ने भी लिया बड़ा फैसला, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया- ‘सभी कांग्रेस विधायकों ने मिलकर लिया है ये फ़ैसला, कांग्रेस विधायक दल निजी कोष से आंदोलन में शहादत देने वाले किसानों के परिवारों को देगा 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद, भविष्य में भी इन परिवारों की हर संभव मदद के प्रयास रहेंगे जारी, उन्हें अधिक से अधिक मदद पहुंचाने की होगी कोशिश’

Eq4ui4sw8aaxmvo
Eq4ui4sw8aaxmvo
Google search engine