‘हेमा मालिनी के गाल जैसी सड़कें…’, मंत्री के बयान का राउत ने किया बचाव, बोले- यह है हेमा का सम्मान: शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपनी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटिल के बयान का किया बचाव, पाटिल ने की थी अपने क्षेत्र की सड़कों की तुलना बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी के गालों से, इस पर संजय राउत ने कहा- ‘चिकनी सड़कों की तुलना बॉलीवुड की दिग्गज और बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी के गाल से करना है उनका सम्मान करने जैसा, इसलिए इसे गलत तरीके से न देखें, इससे पहले लालू यादव ने भी दिया था ऐसा ही उदाहरण, हम हेमा मालिनी का करते हैं सम्मान’, मंत्री गुलाबराव पाटिल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों को अभिनेत्री की गालों की तरह बताकर आ गए थे विवादों में, पाटिल के बयान पर राज्य महिला आयोग की ओर से कड़ी आपत्ति जताए जाने के बाद मंत्री ने अपने बयान के लिए मांग ली है माफी

'हेमा मालिनी के गाल जैसी सड़कें...',
'हेमा मालिनी के गाल जैसी सड़कें...',
Google search engine