बेंगू उपखण्ड के रायता ग्राम पंचायत की सरपंच पति हेमराज धाकड़ के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला: आरएलपी मुखिया हनुमान बेनीवाल ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, कहा- श्री अशोक गहलोत जी पारसोली थाना अधिकारी व अन्य पुलिस कार्मिको द्वारा अपने थाना क्षेत्र से बाहर जाकर ऐसे अशोभनीय कृत्य को अंजाम देना लोकतंत्र में नहीं है शोभनीय, पुलिस से जनता रक्षा की करती है उम्मीद, ऐसे में पुलिस द्वारा ही ऐसे कृत्य को अंजाम देना किसी भी दृष्टि से नही है उचित, धाकड़ समाज के प्रतिनिधियों व स्थानीय जन प्रतिनिधियो की मांग को मध्य नजर रखते हुए, सरकार थाना अधिकारी व अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ करे कड़ी कार्रवाई, और मामले की करवाई जाए उच्च स्तरीय जांच, जरूरत पड़ी और सरकार ने समय रहते नहीं लिया संज्ञान तो मौके पर भी जाऊंगा मैं
RELATED ARTICLES