देश कोरोना के बढ़ते मामलों में मिली राहत, लेकिन मौतों का आंकड़ा पहुंचा 4 हजार के पार, फैली दहशत: देश भर में कोरोना का भयावह रूप है जारी, लेकिन आज भी कोरोना के नए मामलों से मिली थोड़ी राहत आज भी आंकड़ा रहा 4 लाख से कम, बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,48,421 नए मामले आये सामने, तो वहीं मौतों का तांडव नहीं ले रहा रुकने का नाम, बीते 24 घंटे में हुई 4205 कोरोना संक्रमितों की मौत जिसके बाद मौतों का आंकड़ा हुए 2,54,197 के पार, अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या है 37,04,099 और 1,93,82,642 हुए हैं रिकवर