शाहीन बाग पर सुनवाई से इनकार लेकिन SC ने MCD को लगाई फटकार- बिना नोटिस क्यों ले गए बुलडोजर?: सुप्रीम कोर्ट ने भले ही शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने को लेकर दाचिका पर सुनवाई से कर दिया इनकार, लेकिन दूसरी तरफ MCD को भी लगाई फटकार, SC ने एमसीडी से कहा- हम आपके काम में नहीं दे रहे दखल, लेकिन आप कानून के हिसाब से क्यों नहीं करते हैं ये कार्रवाई? आप उन्हें पहले नोटिस क्यों नहीं देते हैं? हम आपको आगाह कर रहे हैं कि बिना नोटिस ना गिराएं किसी इमारत को, इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता CPI(M) से पूछा सवाल- इलाके के लोगों और दुकानदारों जिनपर इस अतिक्रमण का असर पड़ रहा है उनकी जगह राजनीतिक पार्टी क्यों डाल रही है सुप्रीम कोर्ट में याचिका? CPI(M) ये याचिका क्यों दायर कर रही है? जिस पर इस कार्रवाई का असर पड़ रहा है वो यहां आता तो भी हम समझ सकते थे, इस मामले में एक पार्टी के कौन से मौलिक अधिकारों का हो रहा है हनन? क्या कोई ऐसा शख्स नहीं है जिसपर इस कार्रवाई से पड़ रहा हो असर?

img 20220509 192938
img 20220509 192938
Google search engine