देश में कोरोना मामलों में रिकॉर्ड 55% का भारी उछाल, 58 हजार से ज्यादा नए केस, ओमिक्रोन 2100 के पार: देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार हो रही बेकाबू! कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ रहे तेजी से, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58 हजार 97 नए केस आए हैं सामने, कोरोना से 534 लोगों की हुई है मौत, देश में अब तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 2135 मामले आ चुके हैं सामने, कोरोना से अब तक देश में 4 लाख 82 हजार 551 की हो चुकी है मौत, वहीं अब तक 147 करोड़ से ज्यादा दी गईं कोरोना वैक्सीन, राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर ले चुकी है एंट्री! राज्य में 7 महीने बाद मंगलवार को कोरोना के एक हजार से ज्यादा मिले नए संक्रमित, जयपुर के बाद जोधपुर दूसरा ऐसा शहर हो गया, जहां 3 डिजिट में दर्ज किए गए केस, एक हफ्ते में प्रदेश में कोरोना केसों में 768% की हुई बढ़ोतरी