राणा दंपती ने दिल्ली में किया हनुमान चालीसा का पाठ, कहा- हम किसी के रिमोट कंट्रोल से नहीं चलते: मुंबई में हनुमान चालीसा के एलान ने जेल पहुंचाया तो अब राणा दंपति ने जगह के साथ साथ बदल लिया अपना शहर, शनिवार को अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति ने दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित हनुमान मंदिर में की महा आरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ, हनुमान चालीसा के पाठ के पत्रकारों से बात करते हुए बोली नवनीत राणा- ‘राणा दंपत्ति नहीं चलाता किसी के रिमोट कंट्रोल से, बीजेपी के भी नहीं, आज हम महाराष्ट्र के लोगों को उद्धव ठाकरे से मुक्ति दिलाने के लिए कर रहे हैं हनुमान चालीसा का पाठ,’ बता दें कि मुंबई से हनुमान चालीसा पाठ पर शुरू हुई सियासत अब दिल्ली में जोरों पर है, इससे पहले राणा दंपति को 23 अप्रैल को आईपीसी की धारा 153 (ए) और 124-ए (देशद्रोह) के तहत किया गया था गिरफ्तार, राणा दंपति ने ऐलान किया था कि वो बांद्रा में सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ, इससे पहले ही दंपती को कर लिया गया था गिरफ्तार’

राणा दंपती ने दिल्ली में किया हनुमान चालीसा का पाठ
navneet rana d
Google search engine