रामेश्वर डूडी ने की मुकुल वासनिक से मुलाकात, प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चा: राजस्थान कांग्रेस का घमासान चरम पर, दिल्ली में बैठकों का दौर जारी, दिग्गज जाट नेता रामेश्वर डूडी पहुंचे AICC, मुकुल वासनिक से मिलने पहुंचे रामेश्वर डूडी, बीकानेर से आने वाले रामेश्वर डू़डी को राजस्थान कांग्रेस संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की है चर्चा, अब मुलाकातों के इस दौर के बाद सियासी चर्चाओं का दौर चढ़ेगा परवान पर, पहले भी नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं डूडी, वहीं AICC में ही प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने संगठन महासचिव वेणुगोपाल से की मुलाकात, राजस्थान को लेकर करीब 20 मिनट तक हुई बात, अशोक गहलोत और पायलट कैंप के सिपहसालारों की नजरें दिल्ली में हो रही इन मुलाकातों पर

रामेश्वर डूडी ने की मुकुल वासनिक से मुलाकात(FILE PHOTO)
रामेश्वर डूडी ने की मुकुल वासनिक से मुलाकात(FILE PHOTO)
Google search engine