राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान- ‘मैं नहीं लडूंगा चुनाव, लेकिन किसान नेता उतर सकते हैं चुनावी समर में’: उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान- ‘किसान नेताओं के चुनाव लड़ने का विकल्प है खुला’ एक न्यूज चैनल से बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- ‘5 सितंबर महीने को मुजफ्फरनगर में होगी महापंचात, वहीं से आगे की रणनीति होगी तय, यह पंचायत संयुक्त किसान मोर्चा की होगी, भारतीय किसान यूनियन की नहीं, सरकार के पास 2 महीने का है वक्त, बातचीत कर ले’, टिकैत ने कहा- ‘इस महापंचायत में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब से आएंगे किसान और आगे की रणनीति पर करेंगे फैसला, महापंचायत से पहले अगस्त में सरकार करना चाहती है बातचीत या उसके दिमाग में है कुछ तो उसकी कर सकती है तैयारी’, टिकैत ने कहा- ‘जो देते हैं वोट, वह लड़ सकते हैं चुनाव भी, इसमें गलत क्या’ किसान नेताओं के चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले टिकैत- ‘चुनाव लड़ना क्या कोई गलत है, क्या हम वोट नहीं देते और अगर जो देते हैं वोट, और वह लड़ना चाहते हैं चुनाव तो उसमें गलत क्या है, वह लड़ सकते हैं चुनाव’, राकेश टिकैत ने साफ किया कि- ‘मैं नहीं लडूंगा चुनाव, भारतीय किसान यूनियन को लेकर आगे की क्या रहेगी रणनीति, उसका अभी नहीं है पता, मुजफ्फरनगर से सितंबर में नई क्रांति की होगी शुरुआत होगी और नया चैप्टर होगा शुरू’

राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान- 'मैं नहीं लडूंगा चुनाव, लेकिन किसान नेता उतर सकते हैं चुनावी समर में
राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान- 'मैं नहीं लडूंगा चुनाव, लेकिन किसान नेता उतर सकते हैं चुनावी समर में
Google search engine