चेन्नई में हिट एंड रन केस का हाइ प्रोफाइल मामला आया सामने, YSR से राज्यसभा सांसद की बेटी ने कुचला एक शख्स को, इस हादसे में 21 वर्षीय शख्स सूर्या की हुई मौत, मामले में एक ही दिन बाद आरोपी को मिली जमानत, YSR सांसद बीडा मस्तान राव की बेटी माधुरी ने लग्जरी कार से रौंदा शख्स को, गत सोमवार हुआ हादसा और मंगलवार को जमानत पर रिहा हुई सांसद की बेटी आरोपी माधुरी, बीते दिनों पुणे पोर्श केस में भी हादसे के तुरंत बाद आरोपी को मिली थी जमानत, इसके बाद तुरंत जमानत मिलने को लेकर जमकर हुआ था विवाद