राजस्थान में आज हो रही ईडी की कार्रवाई पर बोले राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, ट्वीट कर कहा- जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ के घोटाले में ईडी की कार्रवाई उन नकाबपोशों को बेनकाब करेगी, जिन्होंने केंद्र सरकार के हर घर तक नल से जल पहुंचाने के पवित्र काम में किया भ्रष्टाचार, मैंने पहले ही खुलासा किया था कि सरकार के संरक्षण में अधिकारियों ने किस तरह से मचाई लूट, पूरा भ्रष्टाचार सरकार की मिलिभगत से हुआ, मैंने 20 जून को अशोक नगर थाने में घोटाले के खिलाफ दी थी शिकायत, लेकिन पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर, मैं धरने पर बैठा फिर भी अनिवार्य एफआईआर का दावा करने वाली सरकार के कान पर नहीं रेंगी जूं, उल्टा 22 जून को मुझे ही कर लिया अरेस्ट, अब साफ हो गया है कि पेपर लीक व नकल के मामलों की सीबीआई से जांच की सिफारिश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्यों नहीं की, नकल माफिया के साथ तो सरकार में बैठे लोगों की है सांठगांठ, मुझे उम्मीद है कि जल्द ही लाखों बेरोजगार के सपनों का सौदा करने वाले भी होंगे बेनकाब