राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को भाजपा ने सवाई माधोपुर से दिया टिकट, किरोड़ीलाल मीणा ने टिकट मिलने पर कहा- भगवान त्रिनेत्र गणपति के अनुग्रह से सवाई माधोपुर की जनता की सेवार्थ भाजपा ने मुझे दिया है टिकट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश से अहर्निश जनसेवा करना ही है मेरा परम धर्म, आप सभी शुभचिंतकों और मित्रों की सहायता से प्रदेश में चहूं ओर खुशहाली के लिए लानी है भाजपा सरकार, मिली जानकारी के अनुसार अभी डॉ किरोड़ी लाल मीणा है महुआ में, रात 8 बजे तक जयपुर पहुँचने का है कार्यक्रम, कल सुबह जयपुर से सवाई माधोपुर होंगे रवाना, गणेश जी के दर्शन कर सवाई माधोपुर में जनता से मिलने का है कार्यक्रम