भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची की जारी, 64 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची की गई जारी, भाजपा ने 15 पूर्व मंत्री और तीन सांसद को दिया टिकट, इस सूची से पहले भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की घोषणा की थी, अब तक कुल 85 सीटों पर उम्मीद्वारों के नाम हो गए हैं घोषित, पांच सीटों पर नाम जारी करना है बाकी, भरतपुर-सोनहत से रेणुका सिंह, महेंद्रगढ़ से श्याम बिहारी जायसवाल, बैकुंठपुर से भैया लाल राजवाड़े, सामरी से उधेश्वरी पैकरा, सीतापुर से रामकुमार टोप्पो, जशपुर से रायमुनि भगत, कुनकुरी से विष्णु देव साय, पत्थलगांव से गोमती साय, लैलूंगा से सुनीति सत्यानंद, रायगढ़ से ओपी चौधरी, सारंगढ़ से शिवकुमारी चौहान, रामपुर से ननकी राम कंवर, कटघोरा से प्रेमचंद्र पटेल, पाली- तानाखार से रामदयाल उड़के, कोटा से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, लोरमी से अरुण साव