LAC पर चीनी खतरे से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया आगाह, कहा- तैयार रहे वायुसेना, एयर फोर्स कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस में हुए शामिल, बोले रक्षामंत्री— अगर भारत-चीन के बीच युद्ध की स्थिति बनती है तो वायुसेना को शार्ट नोटिस पर ही कर लेनी है सभी तैयारी, मई में भारत और चीन के बीच तनाव की शुरुआत में ही भारतीय वायुसेना ने एलएसी पर कर दी थी फाइटर जेट्स और अटैकिंग अपाचे हेलिकॉप्टर की तैनाती, वायुसेना के इसी रोल की राजनाथ सिंह ने की जमकर तारीफ
RELATED ARTICLES