राठौड़ ने लोढ़ा की दुखती रग पर रखा हाथ तो लोढ़ा ने किया पलटवार- आप व्यक्तिवादी सोच से आइये बाहर: कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशियों को लेकर शुरू हुई सियासत बदली ट्वीटरवार में, सीएम सलाहकार-निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के ट्वीट पर उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने किया वार तो लोढ़ा ने फिर किया पलटवार, कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा पर लोढ़ा ने उठाए सवाल, कहा- ‘कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहिए कि राजस्थान के किसी भी कांग्रेस नेता/कार्यकर्ता को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नही बनाने के क्या है कारण?,’ इस पर राठौड़ ने किया वार- मेरे मित्र, सदन में आपने कहा था कि आप गांधी-नेहरू परिवार के हैं गुलाम, और हमेशा करना चाहते हैं गुलामी, गुलाम को सवाल पूछने का किसने दिया हक? बाहरी लोगों को राज्यसभा चुनाव का टिकट देने का दर्द आपसे बेहतर नहीं जान सकता कोई, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने आपको हर बार वंचित रखा है टिकट से,’ इस पर लोढ़ा ने फिर किया पलटवार, कहा- गांधी-नेहरू परिवार का मतलब होता है गांधी-नेहरू की विचारधारा, जैसे संघ परिवार का मतलब होता है संघ की विचारधारा से, राजेन्द्र राठौड़ जी जी आप व्यक्तिवादी सोच से आइए बाहर