राजस्थान: आज आएगा बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय पर फैसला! हाईकोर्ट में 10:30 बजे शुरु होगी सुनवाई, जस्टिस महेंद्र गोयल की एकल पीठ में होगी सुनवाई, बीजेपी नेता मदन दिलावर और बसपा द्वारा लगाई गई है याचिका, सितम्बर—2019 में स्पीकर सीपी जोशी के विलय स्वीकार करने के फैसले के खिलाफ लगाई अर्जी, 6 बसपा विधायकों ने किया था कांग्रेस में विधायक दल का विलय, सभी विधायकों का कांग्रेस में विलय को गलत ठहराने और विधानसभा में वोटिंग से रोकने को लेकर दाखिल की गई है याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने दी है जल्दी फैसला सुनाने की सलाह, कल शुरु हो रहा है विधानसभा का विशेष सत्र