कन्हैयालाल मीणा ने किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा अस्वीकार करने के लिए CM को लिखा पत्र

knhiy
knhiy

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, प्रदेश की सियासत में हर ओर किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे की चर्चा, दौसा से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे कन्हैयालाल मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र, कन्हैयालाल ने पत्र में लिखा- डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा अस्वीकार करें मुख्यमंत्री, किरोड़ी लाल मीणा का जीवन गरीब, मजदूर, दलित, आदिवासी पिछड़ा, युवा, सर्व समाज के प्रत्येक पीड़ित शोषित लोगों की समस्या निवारण के लिए संघर्ष करते हुए बीता, किरोड़ीलाल के सानिध्य में सम्पूर्ण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने दमखम से किया कार्य, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान खतरे में और आरक्षण खत्म होने जैसे मुद्दों पर किया भ्रामक कुप्रचार, मतदाताओं को किया गया भ्रमित, जिससे पार्टी को पराजय का करना पड़ा सामना, लोकतंत्र में जनता जनार्दन का निर्णय होता है शिरोधार्य, मंत्री पद से इस्तीफा देना दर्शाती है उनकी भावुकता और वचनबद्धता को, लेकिन ऐसे संघर्षशील व्यक्तित्व का सरकार में मंत्री पद पर बने रहना जन आवश्यकता, कार्यकताओं और आमजन की ओर से मेरा है ये व्यक्तिगत अनुरोध, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा करें अस्वीकार, आम जन की भावनाओं का किया जाए सम्मान

Google search engine