breaking
breaking

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, साइबर ठगी मामले में पकड़ा गया राजस्थान कांग्रेस का प्रवक्ता मनीष मेवाड़ा, उनकी गिरफ़्तारी के बाद तेज हुई प्रदेश की राजनीति, कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा की टीम से भी जुड़े हुए थे, इसके साथ ही लंबे समय से जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश में प्रवक्ता के पद पर थे कार्यरत, मनीष मेवाड़ा की अब अशोक गहलोत और गोविन्द सिंह डोटासरा के साथ फोटो भी हो रही है वायरल, इस मामले को लेकर बीजेपी ने मनीष मेवाड़ा की गिरफ्तारी पर कसा है तंज, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने एक्स हैंडल पर अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा के साथ मनीष मेवाड़ा का फोटो की है शेयर, इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि डेढ़ करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता मनीष मेवाड़ा गिरफ़्तार, पाप खटाखट खटाखट निकल रहे हैं राहुल गांधी जी, बता दें कोतवाली पुलिस के एसआई राधा किशन ने बताया की गुजरात के मेहसाणा इलाका निवासी रमणी शंकर पटेल ने साइबर थाना में एक ठगी की दर्ज करवाई थी रिपोर्ट, पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया की 1.54 करोड़ रुपए का हुआ था फ्रॉड, इसके बाद मेहसाणा साइबर थाना पुलिस ने जांच की तो जिस अकाउंट में इस फ्रॉड की राशि गई वह अकाउंट कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा का निकला, जिसमें डेढ़ करोड़ रुपए की एंट्री के सबूत को मिले हैं गुजरात पुलिस, इसके बाद कांग्रेस नेता की हुई गिरफ़्तारी

lxmi
lxmi

Leave a Reply