राजस्थान PCC का ट्विटर अकाउंट भी लॉक, राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट करने पर कई कांग्रेस नेताओं पर गिरी गाज: ट्विटर और कांग्रेस में बढ़ती तकरार, कांग्रेस पार्टी के साथ राहुल और दिग्गजों के अकांउट लॉक, राजस्थान PCC का ट्विटर अकाउंट भी किया गया लॉक, राजस्थान के कई कांग्रेस नेताओं के अकाउंट भी लॉक होने की सूचना, कांग्रेस पर ट्विटर के एक्शन पर बोले डोटासरा, ‘ट्विटर वाले हैं सरकार के दबाव में, जो उनकी नहीं मानता ईडी आईटी से करवाते हैं परेशान, अब तो विपक्ष के साथ अपनों की भी करवा रहे जासूसी’ सचिन पायलट ट्विटर के एक्शन की कर चुके हैं निंदा, सचिन पायलट का बयान- ‘इन हथकंडों के बाद भी हम न्याय-जनहित की आवाज उठाना नहीं करेंगे बंद’: पहले राहुल फिर दिग्गज नेताओं के बाद अब कांग्रेस का भी ट्विटर अकाउंट लॉक, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बयान- पहले राहुल गांधी, अब कांग्रेस पार्टी केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, सुरजेवाला, सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट लॉक करना लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर है हमला, इन हथकंडों के बाद भी हम न्याय और जनहित की आवाज उठाना नहीं करेंगे बंद’, कांग्रेस का बयान- सरकार के दबाव में एक्शन, हम अपनी जारी रखेंगे लड़ाई, दावा- 5000 अकाउंट किए लॉक, रेप पीड़िता के परिजनों की फोटो की थी पोस्ट
RELATED ARTICLES