सांसद दीया कुमारी ने महिला कांग्रेस विधायकों पर साधा निशाना: गहलोत सरकार के विधायकों का होटल फैयर माउंट में नहीं कट रहा समय, तो अधिकतर महिला विधायकों ने सीखा इटेलियन डिश बनाना, इसमें गंगादेवी, कृष्ण पूनिया, ममता भूपेश सहित अन्य विधायक शामिल, इस पर सांसद दिया कुमारी ने साधा निशाना, कहा- शर्मनाक ! राजस्थान इस बात को सदियों तक रखेगा याद, जब राज्य की जनता कोरोना से थी त्रस्त और नागरिकों को इन माननीयों की थी सबसे ज्यादा जरूरत, तब पांच सितारा बाड़े में ये छद्म जनसेवक उठा रहे थे मौज-मस्ती और मनोरंजन का लुत्फ

Dia Kumari
Dia Kumari
Google search engine