कांग्रेस कल से राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन को लेकर करेगी मंथन, कल 28 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम में प्रदेशभर के वरिष्ठ नेताओं के साथ चलेगा मंथन का दौर, स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन गौरव गोगई, सदस्य गणेश गोड़ियाल व अभिषेक दत्त आज आ रहे राजस्थान, आज देर रात पहुंचेंगे जयपुर, कल 28 अगस्त को पीसीसी के वॉर रूम में प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ करेंगे बैठक, 29 अगस्त को अजमेर, बीकानेर, सीकर एवं जयपुर संभाग के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ करेंगे बैठक, 30 अगस्त को भरतपुर, जोधपुर, कोटा व पाली संभाग के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ करेंगे बैठक, वहीं 31 अगस्त को उदयपुर में बांसवाड़ा व उदयपुर संवाद के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे बैठक, कांग्रेस के टिकट दावेदारों को लेकर करेंगे मंथन, ब्लॉक स्तर पर दावेदारों के आवेदन लेने के बाद, प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य अपने प्रभार जिलों में जाकर दावेदारों से ले चुके हैं आवेदन, इसके साथ ही प्रभार जिलों में जाकर दावेदारों से कर चुके हैं वन टू वन मुलाकात, अब स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य प्रमुख दावेदारों को लेकर करेंगे बैठक