OBC आरक्षण पर बोले राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कही ये बात

randhawa
randhawa

राजस्‍थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने ओबीसी आरक्षण पर दिया बड़ा बयान, जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान रंधावा ने दी अपनी प्रतिक्रिया, रंधावा ने कहा- आरक्षण बहुत संवेदनशील है मुद्दा, विधायकों से इस पर चर्चा करने के बाद होगा फैसला, इस पर काफी सोच-विचार के बाद लेना होगा फैसला, रंधावा ने आगे कहा – इसके लिए देखने होंगे सभी पहलू, है जाति आधारित जनगणना के सवाल पर बोले रंधावा, बिहार में भी इस तरह की हुई थी कोशिश, उन सब बातों का करना होगा अध्ययन, यह छोटा नहीं है काम बहुत बड़ा काम है, इसमें लीगल प्रावधान भी दिखवाने होंगे, आज इस मुद्दे पर चर्चा हुई है, सभी विधायकों को इसमें इन्वॉल्व करने के बाद लेंगे कोई फैसला, दरअसल राजस्‍थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा की एससी-एसटी और ओबीसी मंत्रियों के साथ जयपुर में हुई है लंबी मंत्रणा, ईडब्ल्यूएस आरक्षण के बाद और आरक्षण की पचास फीसदी से ज्यादा की कैप हटने के बाद गहलोत सरकार ले सकती है जल्द फैसला

Leave a Reply