मंत्री महेश जोशी ने रंधावा और भरत सिंह को लेकर दिया बयान, कहा- ‘उनकी बात सही, कांग्रेस ने…’

mahesh joshi
mahesh joshi

गहलोत सरकार में मंत्री महेश जोशी ने जयपुर में की प्रेस वार्ता, इस दौरान जोशी ने कई मुद्दों पर रखी अपनी बात, वही प्रभारी रंधावा के बयान कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसमें यूथ को आगे लेकर चला जाता है और दिया जाता है मौका भी, इस पर महेश जोशी ने कहा- प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान सही है, कांग्रेस ने युवाओं को दिया है सबसे ज्यादा मौका, चुनाव में जिताऊ व टिकाऊ को टिकट दिया जाता है, वही भरत सिंह कुंदनपुर के बयान पर कसा तंज, जोशी ने कहा- किसी एक चीज से चुनाव नहीं जीते जाते, भरत सिंह की कुछ बातें व्यवहारिक होती है कुछ अव्यवहारिक होती है, दरअसल कल सांगोद विधायक भरत सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सत्ता का मोह छोड़कर अब यूथ को करना चाहिए आगे

Leave a Reply