राजस्थान उपचुनाव: मान गए जय आहूजा, बागियों को मनाने में बीजेपी को मिली बड़ी सफलता, देखें पूरी खबर

rajasthan
rajasthan

राजस्थान उपचुनाव से जुडी बड़ी खबर, सलूंबर के बाद BJP के लिए रामगढ़ से आई राहत भरी खबर, रामगढ़ विधानसभा सीट पर बगावत की तैयारी कर चुके जय आहूजा को BJP ने मना लिया और डैमेज कंट्रोल करने में रही सफल, रामगढ़ की महापंचायत में मान गए जय आहूजा, अब भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह का प्रचार करेंगे जय आहूजा, महापंचायत में हाथ उठाकर दिलाया भाजपा को समर्थन, मंत्री जवाहर सिंह बेढम, मंत्री गौतम दक और कुलदीप धनखड़ को भेजा गया था मुख्यमंत्री द्वारा रामगढ़, वही मंत्री संजय शर्मा के भी रहे कारगर प्रयास, इसी सीट पर कल मनाया गया था देवेंद्र दत्ता को भी, देवेंद्र दत्ता को भी टिकट न मिलने से हुई थी नाराजगी, लेकिन भूपेंद्र यादव की तरफ से मिले संदेश को माना देवेंद्र ने

Google search engine

Leave a Reply