राजस्थान: सीएम गहलोत पर भड़की बसपा सुप्रीमो, बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को बताया असंवैधानिक, बोले मायावती- गहलोत ने बदनियत से BSP को राजस्थान में गंभीर नुकसान पहुंचाने के लिए हमारे 6 विधायकों का किया कांग्रेस में विलय जो गैर कानूनी कार्यवाही, कांग्रेस का ये कार्य संविधान की 10वीं अनुसूची के खिलाफ, पिछले कार्यकाल में भी किया ये ही काम, कांग्रेस द्वारा बार-बार धोखा दिए जाने की वजह से बसपा ने लिया बड़ा फैसला, जारी किया सभी 6 विधायकों को व्हिप, सदन में कांग्रेस के खिलाफ वोट डालने का निर्देश, सभी 6 विधायक पहले ही हो चुके हैं कांग्रेस में शामिल, विधानसभा अध्यक्ष ने विलय को पिछले साल दिसम्बर में दे दी थी अनुमति