राजस्थान प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक आज हुई अहम बैठक, चुनावी वर्ष में गहलोत सरकार को घेरने पर बनी रणनीति, कोर कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- कोर कमेटी की बैठक में केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर महासम्पर्क अभियान से लेकर अनेकों योजनाओं को लेकर हुई चर्चा, अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रवास कार्यक्रम होंगे आयोजित, सीपी जोशी ने बताया कि पिछले साढे चार वर्षों में बदहाल कानून व्यवस्था, महिला एवं दलित उत्पीडन, भ्रष्टाचार, आपदा प्रबंधन के दावों की पोल खुलना, रीट एवं योजना आयोग में नकदी मिलना जैसे मुद्दों पर अगले महीने प्रदेश भाजपा गहलोत सरकार का करेगी घेराव, भाजपा मुख्यालय पर आयोजित हुई बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद ओम माथुर, उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर रही मौजूद