मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जमवारामगढ़ में सियासी संकट का जिक्र कर भाजपा पर साधा निशाना, सीएम गहलोत ने एक बार फिर हॉर्स ट्रेडिंग के मामला को उठाते हुए कहा- निर्दलीय विधायक साथ नहीं देते तो मैं आज आपके सामने सीएम के रूप में नहीं होता, पहले की तरह आप लोग हमें जिताओ चुनाव, पहले हम जयपुर जिले में 19 में से जीते थे 10 सीट, भाजपा 6 सीट और 3 सीट हमारे निर्दलीय विधायक आलोक बेनीवाल, बाबूलाल नागर और लक्ष्मण मीणा ने जीती, इन तीनों समेत 11 निर्दलीय विधायक ने संकट के समय हमारा साथ दिया तो हमारा काम चल गया, वरना मैं आज आपके सामने मुख्यमंत्री के रूप में नहीं खड़ा होता, समझ जाइए इतना खतरनाक चल रहा है खेल, जिसके अंदर चुनी हुई सरकारों को गिराने का चल रहा है काम, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में गिर गई सरकार, लेकिन गोपाल मीणा जैसे कांग्रेस के विधायक और निर्दलीय लक्ष्मण मीणा, बाबूलाल नागर और आलोक बेनीवाल खड़े रहे मेरे साथ, यह सब खड़े रहे इसलिए बच गई मेरी सरकार और मैं आपके सामने इतनी स्कीम ला पाया और कर पा रहा हूं काम