प्रदेश की भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, राज्य कर्मचारियों को बोनस देने का हुआ फैसला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया बोनस के प्रस्ताव का अनुमोदन, इससे प्रदेश के 6 लाख कर्मचारी होंगे लाभान्वित, 4800 और उससे कम ग्रेड–पे वाले कर्मचारियों को मिलेगा बोनस,
₹7000 का अधिकतम बोनस देने का प्रस्ताव मंजूर, 6774 के करीब प्रत्येक कर्मचारी को मिलेगा बोनस, वही 75 फीसदी हिस्सा मिलेगा नगद, बोनस का 25 फ़ीसदी कर्मचारी के जाएगा जीपीएफ अकाउंट में, बोनस के चलते भजनलाल सरकार पर पड़ेगा ₹500 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार, पंचायत समिति और जिला परिषद कर्मचारियों को भी मिलेगा तदर्थ बोनस



























