राजस्थान से जुडी इस वक्त की बड़ी खबर, राजस्थान विधानसभा का सत्र14 जुलाई से, राज्य सरकार ने विधानसभा में भेजी सूचना, 21 मार्च 2023 को सत्र हुआ था अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सत्रावसान नहीं होने के कारण 8वां सत्र ही रहेगा जारी,विधासभा सचिवालय करेगा सत्र के लिए ज़रूरी तैयारी, 21 मार्च को स्थगित हुआ था बजट सत्र लेकिन अभी तक सत्र का नहीं हुआ अवसान, ऐसे में विधानसभा का 8वां सत्र ही रहेगा जारी, सत्रावसान नहीं होने के कारण नहीं है राजभवन के वारन्ट की दरकार, 6 महीने से कम के अन्तराल में सत्र बुलाना ज़रूरी, इस बार मौजूदा विधानसभा का आखिरी सत्र होगा, इस सत्र के बाद चुनाव पश्चात होगी अगली बैठक, 14 जनवरी तक है राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल